Diwali 2022: दिवाली कब है, अभी से नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

Diwali 2022: दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली 2022 में 24 अक्टूबर को है.

Diwali 2022: दिवाली कब है, अभी से नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

Diwali 2022: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है.

खास बातें

  • दिवाली के दिन की जाती है मां लक्ष्मी की पूजा.
  • साल 2022 में दिवाली 24 अक्टूबर को पड़ रही है.
  • इस दिन भगवान गणेश की भी होती है पूजा.

Diwali 2022: कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली (Diwali) मनाई जाती है. साल 2022 में दिवाली कार्तिक मास की अमवस्या (Kartik Amavsya 2022) 24 अक्टूबर, सोमवार को पड़ रही है. ऐसे में इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दिन विधि विधान से लक्ष्मी की पूजा (Laxmi Puja 2022) करने से जीवन में धन-वैभव बना रहता है. साथ ही मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन की समस्या दूर हो जाती है. 

दिवाली 2022 तिथि | Diwali Date 2022

पंचांग के मुताबिक इस साल यानी 2022 में दिवाली 24 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन अमावस्या तिथि शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि अमावस्या तिथि की समाप्ति 25 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर हो रही है. 

दिवाली 2022 चौघड़िया मुहूर्त (दिन का) | Diwali Choghadiya Muhurat 2022

  • अमृत- 06:27 ए एम से 07:52 ए एम
  • शुभ- 09:16 ए एम से 10:41 ए एम
  • चर- 01:30 पी एम से 02:54 पी एम
  • लाभ- 02:54 पी एम से 04:18 पी एम

दिवाली 2022 चौघड़िया मुहूर्त (रात का) | Diwali Choghadiya Muhurat 2022
   

  • लाभ- 10:30 पी एम से 12:05 ए एम, अक्टूबर 25
  • शुभ- 01:41 ए एम से 03:17 ए एम, अक्टूबर 25
  • अमृत- 03:17 ए एम से 04:52 ए एम, अक्टूबर 25
  • चर- 04:52 ए एम से 06:28 ए एम, अक्टूबर 25

दिवाली पूजा विधि 2022 | Diwali Puja Vidhi 2022

दिवाली (Diwali 2022) के दिन लोग अपने घरों में मां लक्ष्‍मी (Maa Lakshmi) और गौरी पुत्र भगवान गणेश (Ganesh Ji) की पूजा-अर्चना करते हैं. इनकी पूजा के लिए पूजा स्थान को स्वच्छ किया जाता है. उसके बाद पूजा स्थल पर या पूजा घर में लाल कपड़ा बिछाकर उस पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है. मां लक्ष्‍मी लक्ष्मी की मूर्ति को गणेश जी के दाहिने तरफ स्थापित किया जाता है. इस बात का ध्यान रखा जाता है कि दोनों ही मूर्तियों का चेहरा पूरब या पश्चिम दिशा की तरफ हो. लक्षमी जी की मूर्ति के दाहिनी तरफ आठ दिशाएं उंगली से बनाई जाती हैं. उस पर जल से भरा कलश रखा जाता है. कलश में चंदन, दूर्वा, पंचरत्‍न, सुपारी या आम के पत्‍ते डालकर उस पर नारियल रखा जाता है. इसके बाद मूर्तियों के सामने पूजा सामग्री की थाली रखी रखी जाती है. दो बड़े दीये में देसी घी डालकर ग्‍यारह छोटे दिये में तेल भरकर रखा जाता है. ये सभी काम शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले ही कर लिया जाता है. इसके बाद मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करके कथा आरती की जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com