विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

काशी विश्वनाथ मंदिर में पांचवें श्रावण सोमवार पर पूजा करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रावण मास 04 जुलाई को शुरू हुआ जो 31 अगस्त तक चलेगा. यानी इस बार पूरे 59 दिनों तक रहेगा. ऐसे में चार के बजाय आठ सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पांचवें श्रावण सोमवार पर पूजा करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
जो लोग पूरे सावन सोमवार का उपवास रखते हैं उनपर शिव जी की विशेष कृपा होती है.

Shravan somvar 2023 : आज पांचवां 'श्रावण सोमवार' है. ऐसे में भगवान शिव की पूजा करने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi vishvanath mandir) में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े थे. इस साल अधिक मास होने के कारण सावन दो महीने तक रहेगा. श्रावण मास (sawan somwar 2023) 04 जुलाई को शुरू हुआ जो 31 अगस्त तक चलेगा. यानी इस बार पूरे 59 दिनों तक रहेगा. ऐसे में चार के बजाय आठ सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.

सावन, जिसे श्रावण के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां (shravan somawar vrat 2023) महीना है और साल के सबसे पवित्र महीनों में से एक है. इस साल, श्रावण मास एक महीने की बजाय दो महीने तक रहेगा. इससे पहले, लगभग दो महीने लंबी श्रावण अवधि लगभग 19 साल पहले मनाई गई थी.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास भगवान शिव (lord Shiva) का प्रिय महीना माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने से सारी दुख तक तकलीफें दूर हो जाती हैं. जो लोग पूरे सावन सोमवार का उपवास रखते हैं उनपर शिव जी की विशेष कृपा होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com