विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

Dev Uthani Ekadashi 2022 Date: देवउठनी एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विवाह की तिथियां

Dev Uthani Ekadashi 2022 Date: देवउठनी एकादशी का व्रत 4 नवंबर को यानी आज रखा जा रहा है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. आइए जानते हैं पूजा मुहूर्त समेत विवाह की तिथियां.

Dev Uthani Ekadashi 2022 Date: देवउठनी एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विवाह की तिथियां
Dev Uthani Ekadashi 2022 Date: देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

Dev Uthani Ekadashi 2022 Date: देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक शुक्ल एकादशी को रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी 04 नवंबर को यानी आज है. ऐसे में आज शाम के समय भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. उसके बाद शंख और घंटी बजाकर भगवान को जगाया जाएगा. देवउठनी एकादशी पर कई लोग व्रत भी रखते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए लोग विधिवत पूजा और खास उपाय भी करते हैं. वहीं देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाते हैं. आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त, समय और विवाह के लिए तारीख.

देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त | Dev Uthani Ekadashi Shubh Muhurat 2022

देवउठनी एकादशी सभी एकदशी में खास मानी जाती है. पंचांग के अनुसार इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को यानी आज मनाई जा रही है. दरअसल सूर्योदय व्यापिनी तिथि में हो रहा है ऐसे में देवउठनी एकादशी का व्रत आज ही रखा जा रहा है. वहीं एकादशी का पारण 5 नवंबर को किया जाएगा.

देवउठनी एकादशी पूजा विधि | Dev Uthani Ekadashi Puja Vidhi

देवउठनी एकादशी पर आज शुभ मुहूर्त में स्नान आदि से निवृत होकर घर की सफाई करें. इसके बाद घर के आंगन में भगवान विष्णु के पदचिह्न बनाएं. फिर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन व्रत रखकर शाम के समय भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करें. इसके बाद भगवान विष्णु के समक्ष शंख और घंटियां बजाकर उन्हें जगाने के आवाहन करें. इसके साथ ही पूजा स्थल और घर के बाहर दीपक जलाएं. इसके बाद भगवान विष्णु समेत सभी देवी-देवताआों का पूजन करें. अगले दिन सुबह शुभ मुहूर्त में एकादशी व्रत का पारण करें.

Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी पर करें ये 5 आसान उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से बढ़ेगी सुख-समृद्धि

विवाह मुहूर्त 2022 | Vivah Muhurat 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को जागने के बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल शुक्र अस्त होने की वजह से देवउठनी एकादशी पर मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है. हलांकि नवंबर माह में शादी-विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. नवंबर में शादी के लिए 24, 25, 26 तारीख शुभ हैं. वहीं दिसंबर के महीने में शादी के लिए 3, 7, 8,  9, 13, 14, 15, 16 तारीख शुभ हैं. इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा. फिर शादी-विवाह के लिए 15 जनवरी 2023 से शुभ मुहूर्त शुभ होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न, बनारस के घाट से देखें अजय सिंह की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com