विज्ञापन

Chhath Puja Date: इस साल 5 या 7 नवंबर, किस दिन की जाएगी छठ पूजा, यहां जानें सही तारीख

Chhath Puja 2024 Date: नहाय खाय और खरना के बाद छठ पूजा की जाती है. इस पर्व की विशेष धार्मिक मान्यता है. ऐसे में जानिए इस साल किस दिन की जाएगी छठ पूजा संपन्न.

Chhath Puja Date: इस साल 5 या 7 नवंबर, किस दिन की जाएगी छठ पूजा, यहां जानें सही तारीख
Chhath Puja Kab Hai: यहां जानिए किस दिन की जाएगी छठ पूजा. 

Chhath Puja 2024: आस्था का महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. छठ पूजा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस कठिन व्रत को महिलाएं घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं. इसे सूर्य षष्ठी, छठ, छठी और डाला छठ जैसे नामों से भी जाना जाता है. छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. हालांकि, इस साल छठ पूजा की तिथि (Chhath Puja Date) को लेकर एकबार फिर उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए किस दिन होगा नहाय खाय और खरना (Kharna) और कब की जा सकेगी छठ पूजा. 

Diwali Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर किस दिन मनाई जाएगी दिवाली, काशी विद्वत परिषद ने फाइनल की डेट 

छठ पूजा कब है | Chhath Puja 2024 Date 

हर साल छठ पूजा दिवाली से 6 दिन बाद की जाती है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर की देररात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 8 नवंबर की देररात 12 बजकर 34 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में 7 नवंबर, गुरुवार के दिन ही संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा और सुबह का अर्घ्य अगले दिन 8 नवंबर को दिया जाना है. 

नहाय-खाय कब होगा 

इस साल नहाय-खाय (Nahay Khay) 5 नवंबर, मंगलवार के दिन होगा. पंचांग के अनुसार, नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि पर किया जाता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान और ध्यान के बाद सूर्य देव की पूजा करती हैं. 

खरना कब है 

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर खरना मनाया जाता है. खरना के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और छठी मैया की पूजा में लीन रहती हैं. इस साल खरना 6 नवंबर, बुधवार के दिन है. 

डुबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देना 

7 नवंबर के दिन छठ पूजा का तीसरा दिन है जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसकी अगली सुबह 8 नवंबर, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है. इसके साथ ही छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अत्यंत शुभफलदायी है बेलपत्र का पेड़, घर की इस दिशा में लगाना माना जाता है बेहद शुभ
Chhath Puja Date: इस साल 5 या 7 नवंबर, किस दिन की जाएगी छठ पूजा, यहां जानें सही तारीख
17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, नोट कर लें पूरे पक्ष की श्राद्ध तिथियां
Next Article
17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, नोट कर लें पूरे पक्ष की श्राद्ध तिथियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com