Lunar Eclipse 2023 Time: इस साल 18 साल के बाद एक अद्भुत संयोग बन रहा है जिसमें शरद पूर्णिमा (sharad purnima 2023) के छाए में चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ऐसे में जिन लोगों को खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रहती है उन्हें यह सुनहरा मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. 28- 29 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2023) लगने वाला है और यह खास इसलिए है क्योंकि ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके शहर में यह चंद्र ग्रहण कब (chandra grahan 2023 date and time) दिखेगा. आसमान में होने वाले इस शानदार नजारे से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
चंद्र ग्रहण भारत में कितने बजे से दिखाई देगा? What is the timing of lunar eclipse in India
सबसे पहले जानते हैं कि भारत में चंद्र ग्रहण कब दिखाई देगा. इसकी शुरुआत 28 तारीख, शनिवार यानी आज मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट से होगी और इसका समापन 2 बजकर 24 मिनट पर होगा. आपको बता दें की चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव 1 बजकर 44 पर रहेगा और 9 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा यानी शाम 4 बजकर 5 मिनट से सूतक काल की शुरुआत हो जाएगी.
किस शहर में कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण | In which city lunar eclipse will be seen in India
मुंबईअगर आप मुंबई के निवासी हैं तो शाम 4 बजकर 57 मिनट पर चंद्रोदय का समय है. इस समय साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का नजारा देख सकते हैं.
लखनऊलखनऊ में रहने वाले लोग चंद्र ग्रहण का नजारा शाम 4 बजकर 31 मिनट पर देख सकते हैं.
चेन्नईअगर आप साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के मौके पर इसके साक्षी बनना चाहते हैं तो शाम 4 बजकर 40 मिनट चंद्र ग्रहण के को देख सकते हैं.
दिल्लीदिल्ली में शाम 4:45 पर चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो ठीक इस समय अपने छत पर जाकर इस अद्भुत नजारे का लुफ्त उठाएं.
कलकत्ताशाम में 4 बजकर 2 मिनट पर कलकत्ता में चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई देगा आप इसके साक्षी बनें.
पटनाअगर आप पटना में रहते हैं तो शाम में 4 बजकर 14 मिनट पर अपने छत पर आ जाएं और इस अद्भुत संयोग का लुफ्त उठाएं.
गुरुग्रामगुरुग्राम में चंद्र ग्रहण 4 बजकर 34 मिनट पर दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण को देखते समय कुछ सावधानियां को बरतना जरूरी है.
कानपुरगुरुग्राम की तरह कानपुर में भी शाम 4 बजकर 34 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस समय साल के अंतिम चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है.
रायपुररायपुर शहर में शाम 4 बजकर 46 मिनट पर आप चंद्र ग्रहण का नजारा देख पाएंगे. आसमान में यह नजारा बहुत ही दुर्लभ है इसके साक्षी जरूर बनें.
जयपुरजयपुर में चंद्र ग्रहण सबसे देरी से दिखाई देगा यानी शाम 4 बजकर 52 मिनट पर जयपुर के निवासी इस खास मौके का आनंद ले सकते हैं.
चंद्र ग्रहण के समय क्या करना चाहिए? What should we do on lunar eclipse
आपको बता दें की चंद्र ग्रहण के दौरान आपको महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा गायत्री मंत्र राहु और केतु मंत्र का जाप करना भी शुभ माना जाता है. इस दौरान आप शिव पुराण, भविष्य पुराण का पाठ कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं