
Maa Shailputri Ki Aarti: आज रविवार, 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधिपूर्वक की जाती है. वहीं, पहला दिन (Chaitra Navratri 2025 Day 1) मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री को समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन मां की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों को सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है और उनके जीवन में खुशियों का आगमन होता है. ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन भक्तजन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर, मां शैलपुत्री के नाम के व्रत का संकल्प लेते हैं. इसके बाद पूरे विधि-विधान से मां की पूजा ((Maa Shailputri Puja Vidhi) करते हैं. वहीं, मां की पूजा आरती (Shailputri Mata Ki Arti) के बिना अधूरी मानी जाती है. ऐसे में पूजा के समय आप यहां से पढ़कर मां की आरती (Maa Shailputri Ki Aarti) गा सकते हैं.
मां शैलपुत्री की आरती (Maa Shailputri Ki Aarti Lyrics)
शैलपुत्री मां बैल असवार। करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिमा किसी ने ना जानी।
पार्वती तू उमा कहलावे। जो तुझे सिमरे सो सुख पावे।
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू। दया करे धनवान करे तू।
सोमवार को शिव संग प्यारी। आरती तेरी जिसने उतारी।
उसकी सगरी आस पुजा दो। सगरे दुख तकलीफ मिला दो।
घी का सुंदर दीप जला के। गोला गरी का भोग लगा के।
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं। प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं।
जय गिरिराज किशोरी अंबे। शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे।
मनोकामना पूर्ण कर दो। भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।
मां शैलपुत्री बीज मंत्र (Maa Shailputri Mantra)
या देवी सर्वभूतेषु मां शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
मां शैलपुत्री का रंग (Maa Shailputri ka Shubh Rang)मां शैलपुत्री को सफेद रंग (Navratri Day 1 Color) विशेष रूप से प्रिय है, इसलिए भक्तगण इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर पूजा करते हैं और मां को सफेद फूल और गाय के दूध से बनी खीर का भोग (Maa Shailputri ka Bhog) अर्पित करते हैं. माना जाता है कि मां शैलपुत्री की पूजा से मन की अशुद्धियों का नाश होता है. नवरात्रि में सही विधि और सच्चे मन से मां की पूजा करने और भोग अर्पित करने पर माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं