
Chaitra Navratri calendar 2025 : हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. यह पर्व पूरे 9 दिन तक चलता है, जिसमें हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा अर्चना की जाती है. पहले दिन घट स्थापना या कलश स्थापना के साथ इस पर्व की शुरुआत होती है. अगर आप नवरात्रि में पूरे नौ दिन का व्रत रखने वाले हैं, तो आइए जानते हैं नवरात्रि कब से शुरु हो रही है, कलश स्थापना मुहूर्त और किस दिन कौन सी देवी की पूजा होगी.
Holi 2205 : कहां गाई जाती है 'फाग' और इन रसीले गीतों में होता है किनका वर्णन
कब से शुरु हो रही चैत्र नवरात्रि
पंचांग के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी. प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर होगी और समापन 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर. उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु हो जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन पूजा और कलश स्थापना होगी. वहीं 7 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का समापन हो जाएगा.
नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2024
घट स्थापना का मुहूर्त 30 मार्च 2025 को सुबह 06:13 मिनट से 10:22 मिनट तक है. वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से 12 :50 मिनट तक रहेगा.
चैत्र नवरात्रि 9 दिन का कैलेंडर 2025
पहला दिन - 30 मार्च 2025 रविवार को मां शैलपुत्री की पूजा
दूसरा दिन - 31 मार्च सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
तीसरा दिन - 01 अप्रैल 2025 मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा
चौथा दिन - 02 अप्रैल 2025 बुधवार को मां कूष्मांडा की पूजा
पांचवें दिन - 03 अप्रैल 2025 गुरुवार को मां स्कंदमाता की पूजा
छठवां दिन - 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा
सातवां दिन - 05 अप्रैल 2025 शनिवार को मां कालरात्रि की पूजा
आठवां दिन - 06 अप्रैल 2025 रविवार को मां गौरी की पूजा
नौवां दिन - 07 अप्रैल 2025 सोमवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं