Budhaditya Yoga in Virgo: ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को शुभ माना गया है. दरअसल जब सूर्य और बुध की युति (Sun and Mercury conjunction) होती है तो इस योग का निर्माण होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य देव (Surya Dev) कन्या राशि (Virgo) में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में बुध देव पहले से विरामान हैं. ऐसे में यहां सूर्य और बुध के युति योग से बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) का निर्माण हुआ है. बुधादित्य योग 4 राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से इन राशियों की किस्मत पलट सकती है. आइए ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जानते हैं कि कन्या राशि में बना बुधादित्य योग किन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है.
सिंह | Leo
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव इस राशि के स्वामी हैं. ऐसे में सू्र्य-बुध का बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) सिंह राशि के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. रोजगार में सफलता मिल सकती है. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अवसर मिलेगा. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है.
मकर | Capricorn
बुधादित्य योग मकर राशि के लिए भी काफी शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) के प्रभाव से इस राशि वालों को कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही इस दौरान रोजगार की तलाश पूरी हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. जिक कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
वृश्चिक | Scorpio
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) वृश्चिक राशि के लिए अत्यंत शुभ है. इस योग के शुभ प्रभाव से करियर और व्यापार में जबरदस्त सफलता प्राप्त हो सकती है. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस दौरान कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है. इसके साथ ही बिजनेस में आर्थिक उन्नति का योग बनेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है. समाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा.
वृषभ | Taurus
ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक सूर्य का गोचर वृषभ राशि के लिए शुभ रहेगा. साथ ही कन्या राशि में बनने वाले बुधदित्य योग (Budhaditya Yoga) का इस राशि पर भी शुभ प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में अगले 30 दिन इस राशि के जातक को भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही संतान सुख का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उनके लिए भी बुधादित्य योग शुभ साबित होगा. व्यापार में आय के साधन बढ़ सकते हैं. लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं