बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन क्या करें और क्या नहीं
नई दिल्ली:
बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) बैद्ध धर्म से जुड़े लोगों का प्रमुख त्यौहार है. लेकिन आज ही के दिन भगवान विष्णु के नौवें अवतार के रूप में जन्म लेने की वजह से इसका महत्व और बढ़ जाता है. बुद्ध पूर्णिमा (Budha Purnima) वैशाख की पूर्णिमा (Vesak Day) को मनाया जाता है. साथ ही इस त्यौहार को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है, क्योंकि आज ही के दिन भगवान बुद्ध को बौध ज्ञान को प्राप्त किया था. इसी वजह से बुद्ध अनुयायियों के लिए काफी बड़ा त्यौहार है. बौध धर्म को मानने वाले भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करते हैं. बुद्ध भगवान बौद्ध धर्म के संस्थापक थे. यहां जानें आज के दिन कौन-से काम आपको करने चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या करें
1. सूरज उगने से पहले उठकर घर की साफ-सफाई करें.
2. गंगा में स्नान करें या फिर सादे पानी से नहाकर गंगाजल का छिड़काव करें.
3. घर के मंदिर में विष्णु जी की दीपक जलाकर पूजा करें और घर को फूलों से सजाएं.
4. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और गंगाजल छिड़के.
5. बोधिवृक्ष के आस-पास दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध विसर्जित कर फूल चढ़ाएं.
6. गरीबों को भोजन और कपड़े दान करें.
7. अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो आज के दिन उन्हें आज़ाद करें.
8. रोशनी ढलते के बाद उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें.
Buddha Purnima 2018: जानिए बुद्ध पूर्णिमा का महत्व और मान्यता
बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या ना करें
1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन मांस ना खाएं.
2. घर में किसी भी तरह का कलह ना करें
3. किसी को भी अपशब्द ना कहें.
4. झूठ बोलने से बचें.
Buddha Purnima 2018: क्यों मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा? क्या है 'विशेष स्नान' का महत्व
देखें वीडियो - नेपाल के दुख-दर्द को बांटे : बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी
बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या करें
1. सूरज उगने से पहले उठकर घर की साफ-सफाई करें.
2. गंगा में स्नान करें या फिर सादे पानी से नहाकर गंगाजल का छिड़काव करें.
3. घर के मंदिर में विष्णु जी की दीपक जलाकर पूजा करें और घर को फूलों से सजाएं.
4. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और गंगाजल छिड़के.
5. बोधिवृक्ष के आस-पास दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध विसर्जित कर फूल चढ़ाएं.
6. गरीबों को भोजन और कपड़े दान करें.
7. अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो आज के दिन उन्हें आज़ाद करें.
8. रोशनी ढलते के बाद उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें.
Buddha Purnima 2018: जानिए बुद्ध पूर्णिमा का महत्व और मान्यता
बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या ना करें
1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन मांस ना खाएं.
2. घर में किसी भी तरह का कलह ना करें
3. किसी को भी अपशब्द ना कहें.
4. झूठ बोलने से बचें.
Buddha Purnima 2018: क्यों मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा? क्या है 'विशेष स्नान' का महत्व
देखें वीडियो - नेपाल के दुख-दर्द को बांटे : बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं