विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

Astro : शरीर के इस हिस्से में हल्दी तिलक लगाने के होते हैं कई फायदे, यहां जानिए उस अंग का नाम

Haldi tilak ke labh : माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर के सारे चक्र सक्रिय बने रहते हैं. यह दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है. इसके अलावा हल्दी का तिलक नाभि पर भी लगाया जाता है जिसके कई फायदे मिलते हैं.

Astro : शरीर के इस हिस्से में हल्दी तिलक लगाने के होते हैं कई फायदे, यहां जानिए उस अंग का नाम
Puja tips : इसके आध्यात्मिक लाभों के बारे में बात करें तो पूजा पाठ में रुचि बढ़ती है.

Naval tilak ke labh : हल्दी एक ऐसा मसाला है जो खाना पकाने में जरूर किया जाता है. क्योंकि इसके स्वास्थ्य लाभ बहुत हैं. वहीं इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में जरूर किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर के सारे चक्र सक्रिय बने रहते हैं. यह दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है. इसके अलावा हल्दी का तिलक नाभि पर भी लगाया जाता है इसके कई फायदे मिलते हैं. आज लेख में हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं.  

नाभि पर तिलक लगाने के फायदे | benefits of applying tilak on navel

  • आपको बता दें कि हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इसे नाभि के क्षेत्र में अगर आप लगा लेती हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
eglkepb

  • इसके आध्यात्मिक लाभों के बारे में बात करें तो पूजा पाठ में रुचि बढ़ती है. इससे आपको परमात्मा से जुड़ाव महसूस होता है. इससे आपकी रुचि धर्म कर्म में बढ़ती है.

v92aulfo

Photo Credit: iStock

  • हल्दी तिलक नाभि में लगाने से मानसिक शांति मिलती है. इससे धन और समृद्धि बनी रहती है जीवन में. वहीं आर्थिक कठिनाइयों से भी निजात मिलता है. इसको नाभि क्षेत्र में लगाने से घर में कलह नहीं होता है. खराब रिश्ते में सुधार आता है. 
u35gd358

  • आपको बता दें कि नाभि पर हल्दी लगाने से आप रोगों से दूर रहते हैं. इससे आपके सभी अंगों में पोषक तत्व पहुंचते हैं. क्योंकि नाभि से सभी अंगों के तंत्र जुड़े होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com