विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

नव वर्ष के मद्देनजर बढ़ायी गयी बांके बिहारी मंदिर और ब्रज इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था

नव वर्ष के मद्देनजर बढ़ायी गयी बांके बिहारी मंदिर और ब्रज इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था
फाईल फोटो
वृंदावन (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के ब्रज इलाके और बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। यह कदम पहली जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या में संभावित भारी वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।

मथुरा पुलिस ने हिंदुओं के पवित्र शहर में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए हैं। इसी तरह के बंदोबस्त गोवर्धन के आसपास भी किए गए हैं।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : इस मंदिर में नहीं लिया जाता है दान, न ही चढ़ता है चढ़ावा, तो कैसे होता है मंदिर का प्रबंधन
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----  


जिले के अधिकारियों ने कहा है कि खुफिया इकाइयों को सतर्क कर दिया है। एक अधिकारी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा से ढेर सारे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में लोग बड़ी संख्या में उमड़ सकते हैं।"

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया, "श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह योजना तैयार की गयी है। मंदिर के अंदर की व्यवस्था नियंत्रण में है, लेकिन मंदिर के बाहर भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन से मदद की जरूरत है।"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नव वर्ष, बांके बिहारी मंदिर, ब्रज, वृंदावन, New Year 2016, Banke Bihari Temple, Braj, Vrindavan, मंदिर, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com