विज्ञापन

Pradosh Vrat 2025: 9 या 10 अप्रैल, कब है गुरु प्रदोष व्रत, जानें सही तिथि और मुहूर्त

इस बार गुरु प्रदोष व्रत की तिथि को लेकर लोग थोड़े कंफ्यूज हैं, कुछ 9 अप्रैल कह रहे हैं तो कुछ 10. ऐसे में आइए जानते हैं इस लेख में अप्रैल गुरु प्रदोष व्रत की सही तिथि और मुहूर्त... 

Pradosh Vrat 2025: 9 या 10 अप्रैल, कब है गुरु प्रदोष व्रत, जानें सही तिथि और मुहूर्त
What should to do on Pradosh vrat 2025 : इस दिन आप जरूरतमंद में अन्न-धन्न का दान भी कर सकते हैं.  

Guru Pradosh Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat : हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस उपवास में महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन दान-पुण्य करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी आप पर बना रहता है. लेकिन इस बार गुरु प्रदोष व्रत की तिथि को लेकर लोग थोड़े कंफ्यूज हैं, कुछ 9 अप्रैल कह रहे हैं तो कुछ 10. ऐसे में आइए जानते हैं इस लेख में अप्रैल गुरु प्रदोष व्रत की सही तिथि और मुहूर्त...

मंगलवार और शनिवार को ही क्यों करते हैं हनुमान जी की पूजा और व्रत, जानिए यहां वजह

गुरु प्रदोष व्रत डेट और शुभ मुहूर्त 2025 - Guru Pradosh Vrat Date and Shubh Muhurat 2025

हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 अप्रैल को रात 10:55 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 11 अप्रैल को रात 1 बजे समाप्त हो रही है. उदयातिथि के अनुसार प्रदोष व्रत 10 अप्रैल को किया जाएगा. 

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 2025 - Pradosh Vrat auspicious time 2025

इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 59 मिनट तक है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:31 मिनट से 5:16 मिनट तक है. वहीं, गोधूलि मुहूर्त शाम 6:34 मिनट से शाम 7:05 मिनट तक है. निशिता मुहूर्त रात 11:59 मिनट से देर रात 12:45 मिनट पर समाप्त होगा और अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 मिनट से दोपहर 12:48 मिनट तक रहेगा. 

प्रदोष व्रत पूजा विधि- Pradosh vrat puja Vidhi 

प्रदोष व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करिए. फिर भगवान शिव का ध्यान करके व्रत का संकल्प लीजिए. इसके बाद भगवान शिव को पंचामृत से अभिषेक करिए. अब शिव जी को बेल पत्र, फूल, धूप, दीप आदि चीजें अर्पित करिए. फिर आप भगवान शिव की आरती करिए और मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद सबको प्रसाद बांट दीजिए. इस दिन आप जरूरतमंद में अन्न-धन्न का दान भी कर सकते हैं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: