विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

Anang Trayodashi 2021: आज है अनंग त्रयोदशी, भगवान शिव के साथ होती है कामदेव की पूजा

Anang Trayodashi: हिंदी पंचांग के अनुसार, चैत्र और मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को अनंग त्रयोदशी मनाई जाती है. पुराणों में निहित है कि अनंग त्रयोदशी व्रत करने से विवाहित दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही प्रेम प्रसंग में पड़े जातकों की शादी के योग बनते हैं.

Anang Trayodashi 2021: आज है अनंग त्रयोदशी, भगवान शिव के साथ होती है कामदेव की पूजा
Anang Trayodashi 2021: जानिए अनंग त्रयोदशी व्रत का महत्व और कथा
नई दिल्ली:

हिंदू पंचाग में अनंग त्रयोदशी का विशेष महत्व है. चैत्र और मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अनंग त्रयोदशी मनाई जाती है. अनंग त्रयोदशी के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) के साथ कामदेव (Kaamdev) और रति की भी पूजा होती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से धन, ऐश्वर्य, स्वास्थ में तो लाभ मिलता ही है, साथ ही प्रेम विवाह या फिर शादी में आ रहीं रुकावटें भी दूर होती हैं. इस बार अनंग त्रयोदशी 16 दिसंबर यानि आज मनाई जा रही है.

lord shiva

अनंग त्रयोदशी 2021 तिथि | Anang Trayodashi 2021 Date

  • मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 15 दिसंबर को देर रात 02 बजकर 01 मिनट पर हुआ है.
  • इसका समापन 17 दिसंबर को प्रात: 04 बजकर 40 मिनट पर होगा.
  • ऐसे में अनंग त्रयोदशी व्रत आज 16 दिसंबर को रखा जाएगा.
  • इस दिन प्रदोष व्रत भी है. इस दिन शिव योग और सिद्ध योग का सुंदर संयोग है.

u1m83tpg

अनंग त्रयोदशी की पूजा का मुहूर्त | Puja Muhurat Of Anang Trayodashi

  • शाम की पूजा का मुहूर्त 05 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक है.
  • इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक है.
  • विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजे से दोपहर 02 बजकर 41 मिनट तक है.

Pradosh Vrat 2022: साल 2022 कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अनंग त्रयोदशी व्रत कथा (Anang Triyodashi Vrat Katha 2021)

पुराणों में वर्णित है कि मां सती के वियोग में भगवान शिव ध्यान में मग्न हो गए थे, जिसके चलते असुरों का तीनों लोकों में आतंक बढ़ गया था. वहीं स्वर्ग लोक पर भी असुरों का अधिपत्य हो गया. तीनों लोकों में मचे हाहाकार के चलते सभी देवी-देवताओं ने भगवान शिव का ध्यान तोड़ने की जिम्मेदारी कामदेव और रति को सौंपा थी. कहा जाता है कि जब कामदेव और देवी रति ने भगवान शिव का ध्यान तोड़ने की कोशिश की, जिससे गुस्साए भगवान शिव ने कामदेव को तीसरी नेत्र से भस्म कर दिया था. यह देख रति वियोग करने लगी. जब भगवान शिव का गुस्सा कम हुआ तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में कामदेव को अनंग रूप में रहना पड़ेगा. वहीं द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के घर कामदेव पुत्र रूप में जन्म लेंगे. द्वापर युग में अनंग रूपी कामदेव ने शरीर रूप धारण किया. बता दें कि कालांतर से ही अनंग त्रयोदशी का व्रत मनाया जाता रहा है.

Pradosh Vrat 2022: साल 2022 कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अनंग त्रयोदशी पूजा विधि | Ananga Trayodash Puja Vidhi

  • इस दिन ब्रह्म बेला में उठकर घर की साफ-सफाई करें.
  • इस दिन गंगाजल डालकर सर्वप्रथम सुबह स्नान करना चाहिए.
  •  स्नान के बाद स्वच्छ सफेद वस्त्र धारण करें.
  • शिव मंदिर जाकर या घर पर ही सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें. शास्त्रों में निहित है कि सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा करें.
  • अब भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करें.
  • इस दिन कामदेव और देवी रति की भी पूजा उपासना की जाती है.
  • इसके बाद दूध, दही, गुड़, घी और शहद से शिवजी का अभिषेक करें.
  • शिवजी को सफेद फूल, सफेद मिठाई, बेलपत्र, केला और अमरूद अर्पित करें.
  • साथ ही शिवजी के मंत्र ॐ नमः शिवाए का जाप करें और 13 सिक्के भी चढ़ाएं.
  • दिनभर उपवास रखें.
  • संध्याकाल में आरती-अर्चना कर भोजन ग्रहण कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
Anang Trayodashi 2021: आज है अनंग त्रयोदशी, भगवान शिव के साथ होती है कामदेव की पूजा
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com