1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, पूरे 46 दिन तक भक्त कर सकेंगे दर्शन

अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यात्रा की तारीख और अवधि का फैसला श्री श्री रविशंकर कमेटी की सलाह के आधार पर लिया गया.

1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, पूरे 46 दिन तक भक्त कर सकेंगे दर्शन

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से, 46 दिन चलेगी

जम्मू:

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल एक जुलाई से शुरू होगी और 46 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख का फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राजभवन में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board) की बैठक में लिया गया.

अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यात्रा की तारीख और अवधि का फैसला श्री श्री रविशंकर कमेटी की सलाह के आधार पर लिया गया.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं बेल पत्र?

बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की अवधि एक जुलाई (मासिक शिवरात्रि) से 15 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन) तक यानी 46 दिन नियत किया है. बोर्ड ने पायलट आधार पर तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की मौजूदा व्यवस्था के अलावा प्रतिदिन सीमति संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

VIDEO: NDTV पहुंचा बाबा अमरनाथ की गुफा तक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com