विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर शुरू
फाइल फोटो
जम्मू: कश्मीर घाटी में कानून एवं व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा सोमवार दोपहर को फिर से शुरू हो गई और यात्री जम्मू शहर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यात्री 40 बसों में शाम करीब 4.20 बजे घाटी से अमरनाथ के लिए रवाना हो गए।"

अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बल तीर्थयात्रियों के काफिले की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं, जो घाटी तक उनके साथ जाएंगे।"

घाटी में कानून एवं व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण तीन दिनों से यात्रा रोक दी गई थी और किसी भी यात्री को इस अवधि के दौरान घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

इसी बीच प्रशासन यात्रा पूरी करके 200 बसों में घाटी से शहर पहुंचे यात्रियों को वापस घर ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम कर रहा है। ट्रेन सोमवार रात करीब 8 बजे जम्मू से रवाना होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, कश्मीर घाटी, Amarnath Yatra, Kashmir Valley, Pilgrimages
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com