विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

मनी प्लांट के बाद ये 5 पौधे ला सकते हैं आपके घर में धन वैभव, जान लें इनके बारे में 

Plant to bring money at Home: पेड़ - पौधे सभी के जीवन में बहुत जरूरी होते है. कुछ खास तरह के पौधे हैं जो आपके घर में पैसा और धन - वैभव ला सकते है.

मनी प्लांट के बाद ये 5 पौधे ला सकते हैं आपके घर में धन वैभव, जान लें इनके बारे में 
Money Plant for Wealth: घर में धन-संपत्ति बनाए रखने के लिए लगाएं ये 5 पौधे

अंकित श्वेताभ: हिंदू धर्म और संस्कृति में प्रकृति को बहुत महत्व दिया गया है. हर तरह के पूजा पाठ में अलग तरह के पेड़ - पौधे जरूरी माने जाते है. धन - संपत्ति को लेकर अगर बात करें तो मनी प्लांट (Money Plant) को बहुत शुभ माना जाता है. आज के समय में हर घर में मनी प्लांट देखने को मिलता है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे पौधे (Plants) हैं जिन्हें अगर आप घर में लगा लेंगे तो धन वैभव आने के रास्ते खुल जायेंगे. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

मनी अट्रैक्ट करने वाले 5 पौधे (5 plants to attract money)

जेड प्लांट 

जेड प्लांट (Jade Plant) के पत्ते गोलाकार सिक्के की तरह नजर आते है. इसे आप अपने अच्छे किस्मत से जोड़कर देख सकते है. धन-संपत्ति (Money and Wealth) लाने के लिए इसे आप अपने घर में लगा सकते है.

लक बैंबू

बड़े बांस के छोटे सैंपल पौधे की तरह दिखने वाला ये पौधा पैसे (Money) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसे आप चाहे तो गमले में भी लगा सकते है. भारत के कई परंपरागत सभ्यताओं में इसे अच्छे भाग्य और आर्थिक विकास से जोड़कर देखा जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV
मनी ट्री

धनवर्षा के लिए घर में मनी ट्री लगाने का बहुत लाभ है. मान्यता के अनुसार मनी प्लांट का महत्त्व दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने का होता है. ये संपन्नता और आर्थिक विकास के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

एलोवेरा

जिस एलोवेरा को बालों और स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है, उसे किस्मत के लिए भी अच्छा माना जाता है. ये पौधा घाव भरने के लिए भी रामबाण माना जाता है. घर पर लगाने से संपन्नता आती है.

Latest and Breaking News on NDTV
तुलसी 

भारत में हर हिन्दू घर में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है. वैसे तो इसका पूजा पाठ का बहुत महत्तव है, लेकिन इसे आर्थिक तरक्की के लिए भी अच्छा माना जाता है. घर में इसके पौधे को लगाने से धन-संपत्ति बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com