विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

माना जाता है ये छोटी-छोटी 5 गलतियां बन सकती हैं मां लक्ष्मी के बड़े क्रोध का कारण, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

Angry Goddess Lakshmi : मान्यताओं में ऐसे बहुत से कार्य हैं जिन्हें लक्ष्मी माता को क्रोधित करने वाला कहा जाता है. आप भी जानिए ताकि आपको महालक्ष्मी का क्रोध ना झेलना पड़े.

माना जाता है ये छोटी-छोटी 5 गलतियां बन सकती हैं मां लक्ष्मी के बड़े क्रोध का कारण, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
Lakshmi Maa: माता लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है.

Goddess Lakshmi: कहते हैं जब मां लक्ष्मी किसी पर प्रसन्न होती हैं तो उसका बेड़ा पार हो जाता है, लेकिन जब उन्हें क्रोध आता है तो व्यक्ति के लिए उनसे बच पाना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं लक्ष्मी मां (Lakshmi Maa) को क्रोधित करने वाले व्यक्ति को आर्थिक चुनौतियों (Financial Problems) का सामना भी करना पड़ता है जिससे उसका पार पाना मुश्किल होता है. इसीलिए शास्त्रों के अनुसार ऐसे काम कभी नहीं करने चाहिए जिनसे आप लक्ष्मी मां के प्रकोप का पात्र बन जाएं. आइए जानें ये काम कौनसे हैं. 

c8d0lqvg

लक्ष्मी मां को क्रोधित करने वाले 5 काम | 5 Things that make Goddess Lakshmi Angry

  1. जिस व्यक्ति को अत्यधिक क्रोध आता है वह लक्ष्मी मां को कभी प्रसन्न नहीं कर पाता. माना जाता है ऐसे व्यक्ति दूसरों को अपने क्रोध का पात्र बनाते हैं और बदले में खुद ही लक्ष्मी मां के क्रोध का पात्र बन जाते है. 
  2. वे लोग जो गंदगी पसंद होते हैं और अपना घर या मंदिर साफ नहीं रखते उन्हें भी लक्ष्मी माता के क्रोध का कारण कहा जाता है. जिस घर में साफ सफाई होती है महालक्ष्मी (Mahalakshmi) वहीं प्रवेश करती हैं. 
  3. माना जाता है कि किसी मासूम पर अत्याचार करने वाले से लक्ष्मी मां सदा के लिए रुष्ट हो जाती हैं और उस पर अपना प्रकोप बरसाती हैं. 
  4. किसी व्यक्ति के मान-सम्मान को जानबूझकर ठेस पहुंचाने वाले को बुरा व्यक्ति माना जाता है और लक्ष्मी मां भी उसे सबक सिखाने के लिए तैयार हो जाती हैं. 
  5. मान्यताओं के अनुसार भोग विलास में डूबे व्यक्ति के घर से लक्ष्मी मां (Lakshmi Maa) प्रस्थान कर जाती हैं क्योंकि ऐसे व्यक्ति पर वे क्रोधित होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com