Navratri wishes 2023 : आज नवरात्रि का छठा (Shardiya navratri 2023 wishes) दिन है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. मां कात्यायनी को यश और सफलता दिलाने वाली देवी (Kathyayini) के रूप में पूजा जाता है. ऐसे में आप नवरात्रि के छठे दिन अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश (Navratri wishes) भेजकर उन्हें भक्तिमय बधाई दे सकते हैं. ये संकेत बताते हैं खत्म होने वाला है बुरा वक्त और घर में धन की देवी लक्ष्मी का हो सकता है आगमन
छठा नवरात्रि विशेज 2023 | 6th Navratri Wishes 2023
1- कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बनाएं रखें.
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
2- क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बरसाएं
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
3- कात्यायनी रूप तेरा दुर्गा मां प्यारा
इसको जो जपता उसपर बहे
तेरे आशीर्वाद की धारा
उसकी जिंदगी में बस चारो ओर खुशियां हों
घर में उसके नवदुर्गा बस तेरा ही आगमन हो.
4- मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है.
5- या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
6- महिषासुरनिर्नाशि भक्तानां सुखदे नम:।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
7- सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 !
8- देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी !
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं