
Shani Gochar 2025: शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि की चाल धीमी होती है और वे लगभग ढाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. अब, 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जहां वे 3 जून 2027 तक विराजमान रहेंगे. इस गोचर का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. विशेष रूप से शनि के मीन राशि में गोचर करने से 3 राशि के जातकों की किस्मत में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शनि गोचर के बाद इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है, जिसके चलते इन्हें कई लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सी हैं और किस राशि पर शनि गोचर का कैसा प्रभाव पड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
शनि देव का मीन राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. शनि के एकादश भाव में उदय होने से वृषभ राशि के जातकों की धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और सुख-साधनों में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी हो सकता है. योजनाएं सफल होंगी और आय के नए स्रोत विकसित होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)शनि के दशम भाव में उदय होने से मिथुन राशि के जातकों को करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें, आय और मान-सम्मान वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद अच्छा रहने वाला है. आपने जो जरूरी काम किए हैं, अब आपको उनका फल मिल सकता है. इसके साथ ही आपके अच्छे कामों के चलते समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. व्यापारियों के व्यवसाय में विस्तार और लाभ की संभावनाएं प्रबल होंगी.
तुला राशि (Libra)शनि के छठे भाव में उदय होने से तुला राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ संकेत लेकर आएगा. आपके आगे रास्ते खुलते हुए नजर आने लगेंगे. सुख-सुविधाओं और आय में वृद्धि के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय तरक्की के कई मौके ला सकता है. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे, जिससे करियर में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे. विदेश यात्रा के योग हैं.
शनि गोचर के दौरान सावधानियां और उपाय
शनि के शुभ प्रभाव को बढ़ाने और अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं-
- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं.
- जरूरतमंदों को काले तिल, उड़द दाल, लोहे के सामान और काले वस्त्र दान करें.
- 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' शनि मंत्र का जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं