महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी के बीच हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि शिवसेना के साथ गठबंधन बरकरार रहे, लेकिन जीतने की क्षमता के आधार पर सीटों का बंटवारा होना चाहिए। हम अपना यह प्रस्ताव शिवसेना प्रमुख को देंगे। बीजेपी ने साथ ही यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे से हम सकारात्मक जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।
इस बैठक में तबीयत खराब होने के कारण बीजेपी नेता नितिन गडकरी शामिल नहीं हो पाए। वहीं बीजेपी−शिवसेना की 25 साल पुरानी दोस्ती अब टूट के कगार पर है। 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन बीजेपी शिवसेना में आपसी तालमेल नहीं हुआ है।
इससे पहले खबरें आई थीं कि सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी ने शिवसेना को 12 घंटे की डेडलाइन दी है। जिस पर शिवसेना भी दबाव में न आने का संकेत देते हुए कह रही है कि वह ऐसी किसी डेडलाइन को नहीं मानती। वहीं बीजेपी सूत्र यह भी कह रहे थे कि हमने कोई अल्टीमेटम दिया ही नहीं।
15 अक्टूबर को राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी तक बीजेपी शिवसेना आपसी तालमेल नहीं कर पाए हैं।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेसमुक्त सरकार बने और शिवसेना का मुख्यमंत्री बने। गठबंधन पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हम सभी की बात करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं