विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2021

दिल्ली: 6 करोड़ की इंपोर्टेड सिगरेट और लहंगे में छिपाकर भेजा जा रहा ड्रग्स हुआ जब्त

मंगलवार को दिल्ली के कस्टम विभाग के हाथ दो बड़ी कामयाबी लगी. एक कार्रवाई में जहां टीम को 6.07 करोड़ कीमत की सिगरेट्स मिली तो दूसरी कार्रवाई में उन्होंने लहंगे में छिपाकर भेजे जा रहे है MDMA ड्रग को जब्त किया.

दिल्ली: 6 करोड़ की इंपोर्टेड सिगरेट और लहंगे में छिपाकर भेजा जा रहा ड्रग्स हुआ जब्त
60 लाख से ज्यादा इंपोर्टेड सिगरेट जब्त
नई दिल्ली:

मंगलवार को दिल्ली के कस्टम विभाग के हाथ दो बड़ी कामयाबी लगी. एक कार्रवाई में जहां टीम को 6.07 करोड़ कीमत की सिगरेट्स मिली तो दूसरी कार्रवाई में उन्होंने लहंगे में छिपाकर भेजे जा रहे है MDMA ड्रग को जब्त किया. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के बाद SIIIB, ICD पटपड़गंज की टीम ने 6.07 करोड़ कीमत की 60 लाख से ज्यादा इंपोर्टेड सिगरेट जब्त की है. इसके अलावा 21 फोटोकॉपियर की मशीनें भी जब्त की थी. यह मशीनें पुरानी हैं और इन्हें गलत तरीके से एल्यूमिनियम स्क्रैप घोषित किया जा चुका था.  

459n6nu

Read Also: प्लास्टिक कैप्सूल निगलकर ड्रग्स की तस्करी, पेट से 4 करोड़ की हेरोइन बरामद

वहीं एक अन्य कार्रवाई में दिल्ली कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजे जा रहे एक पार्सल को भी जब्त किया है जिसमें 3932 ग्राम MDMA छिपाकर भेजा जा रहा था. MDMA ड्रग को लहंगे के फीते में छिपाकर भेजा जा रहा था. इनकी कीमत करीब 1.17 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com