विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

ऑड-ईवन की आड़ में टैक्सी-ऑटो को लूटखसोट नहीं करने देंगे : गोपाल राय

ऑड-ईवन की आड़ में टैक्सी-ऑटो को लूटखसोट नहीं करने देंगे : गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय
नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि ऑड-ईवन योजना की आड़ में किसी भी टैक्सी कंपनी या ऑटो को दिल्लीवासियों से लूटखसोट की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनियां अगर ईमानदारी से बिजनेस करती हैं, तो उसका स्वागत है, लेकिन परिस्थितियों का फायदा उठाकर जो सरचार्ज लगा रहे हैं, उस पर दिल्ली सरकार रोक लगाएगी। अगर कोई भी लोगों को परेशान करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

'शिकायत करें, कार्रवाई जरूर की जाएगी'
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार इस बारे में एक नीति बनाने जा रही है, ताकि इन पर आगे भी नियंत्रण बना रहे। परिवहन मंत्री ने कहा कि अगर इस दिशा में कोई उच्चस्तरीय तकनीक लेकर आता है, तो दिल्ली सरकार उसकी मदद लेने को तैयार है। अगर किसी भी शख्स को कोई टैक्सी या ऑटो परेशान करता है, तो उसके खिलाफ 011- 42400400 पर शिकायत कर सकते हैं, कार्रवाई जरूर की जाएगी।

600 अतिरिक्त बसें सड़कों पर
गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 600 अतिरिक्त बसें 'पर्यावरण सेवा' के नाम से दिल्ली की सड़कों पर चलाई है और लोग इसका फायदा उठाए, क्योंकि अभी भी ये बसें खाली चल रही हैं। परिवहन मंत्री ने माना कि इस बार ऑड-ईवन को सफल बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि एक तो अभी स्कूलें खुली हुई है और दूसरी गर्मी का मौसम है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्लीवालों की मदद से यह अभियान सफल साबित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन, सम-विषम, गोपाल राय, दिल्ली सरकार, टैक्सी, ऑटो, दिल्ली परिवहन, आम आदमी पार्टी, Odd-Even, Gopal Rai, Delhi Government, Taxi, Auto, Aam Aadmi Party