विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

कबड्डी के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी रोहित चिल्‍लर की पत्‍नी ने खुदकुशी की, वीडियो में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया

कबड्डी के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी रोहित चिल्‍लर की पत्‍नी ने खुदकुशी की, वीडियो में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया
रोहित चिल्लर और ललिता की शादी की तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में नेशनल लेवल के कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी ललिता ने सोमवार शाम कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में 27 वर्षीय ललिता ने लिखा है कि रोहित ने उसे बहुत परेशान किया, दुःख दिया, मुझे बहुत रुलाया और कहता था मेरी ख़ुशी के लिए जिंदगी से चली जाओ.

रोहित इंडियन नेवी में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुआ है, रोहित नेशनल लेवल पर कबड्डी और प्रो कबड्डी लीग में 'बेंगलुरू बुल्‍स' का प्रतिनिधित्‍व करता है. पुलिस के अनुसार, ललिता जब घर में मृत पाई गई उस समय रोहित मुंबई में था. रोहित ने 2009 में नेवी ज्‍वाइन की थी और उसकी पोस्टिंग मुंबई में है.

ललिता ने सुसाइड नोट के अलावा एक लंबा वीडियो भी छोड़ा है, इसमें उसने अपने पति के परिवार पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया है. वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार के अनुसार, सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसे अकेले रहने पर मजबूर किया गया जबकि उसका पति लगातार दिल्‍ली से बाहर रहता है. कुमार ने बताया कि नोट में ललिता ने लिखा है कि पति ने अपनी खुशी के लिए उससे दूर हो जाने को कहा था, इसलिए वह यह कदम उठा रही है. रोहित के परिजन अलग रहते हैं और उन्‍हें लापता बताया गया गया है.

पुलिस के अनुसार, ललिता डिप्रेशन का शिकार मालूम होती है क्‍योंकि उसकी पहली शादी भी दहेज प्रताड़ना के आरोप के कारण प्रभावित हुई थी. ललिता जब कॉलेज में थी तब उसकी मुलाकात रोहित से हुई थी. पुलिस को मामले में अभी रोहित से पूछताछ करनी है. (एजेंसी से भी इनपुट )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नांगलोई, कबड्डी खिलाड़ी, रोहित चिल्लर, ललिता चिल्लर, दिल्ली पुलिस, Delhi, Nangloi, Kabaddi Player, Rohit Chillar, Lalita Chillar, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com