
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आनेवाले दिनों में गर्मी का सितम सहना पड़ेगा. होली के एक दिन पहले और होली के एक दिन बाद हुई रिमझिम बरसात ने मौसम को सुहाना बना रखा है और भीषण गर्मी से लोग फिलहाल बचे हुए हैं. लगातार पश्चिमी विक्षोभ में हो रही गड़बड़ी के कारण मौसम में ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिन में तेज धूप और गर्मी होने के साथ-साथ सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों के बाद से अधिकतम और न्यूनतम पारे का बढ़ना शुरू होगा. अगले हफ्ते में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 पहुंचने की संभावना है.

शुक्रवार था साल का सबसे गर्म दिन
- दिल्ली में शुक्रवार यानी 14 मार्च को इस साल का अबतक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था.
- अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
- जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था.
- दिल्ली में इससे पहले 11 मार्च को इस साल का सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदलने वाला है. पहले दो दिनों तक फिलहाल तेज हवाओं के चलने से गर्मी का सामना कम करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक 18 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे, तेज हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री पहुंच जाएगा. इसके बाद 19 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आसमान पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम पारा और न्यूनतम पारा बढ़ने लगेगा.

19 मार्च को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है. 20 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दिन भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पहुंचने की संभावना है. इस बढ़ते पारे की वजह से हो रही गर्मी और फिर अचानक आ रहे मौसम में बदलाव के चलते लोग बीमार भी हो रहे हैं.
लखनऊ में चलेंगी तेज हवाएं
उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल लोगों को गर्मी से निजात मिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में दो दिन तेज हवाएं चलेंगी. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होगा. 18 मार्च और 19 मार्च को दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी.18 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है. वही 19 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. शिमला मौसम कार्यालय के अनुसार चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है. इसके अनुसार केलांग में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
ओडिशा का बौध शहर देश का सबसे गर्म स्थान
ओडिशा का बौध शहर सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार ओडिशा का बरगढ़ देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश का तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा.

बौध में लू जैसे हालात रहे, जहां शनिवार को तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तथा रविवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां अंगुल में 40.7, टिटलागढ़ में 40.5 और मलकानगिरी में 40.2 तापमान रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं