विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

बीजेपी हमारे 5 सवालों के जवाब दे, हम नगर निगम पर डिबेट को तैयार : कपिल मिश्रा

बीजेपी हमारे 5 सवालों के जवाब दे, हम नगर निगम पर डिबेट को तैयार : कपिल मिश्रा
एमसीडी के कर्मचारी हड़ताल पर...
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बीजेपी की चुनौती का जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी उनके पांच सवालों के जवाब दे दे तो दिल्ली सरकार नगर निगम के तीनों मेयर से खुली बहस के लिए तैयार है।

कपिल मिश्रा ने कहा, हमने बीजेपी से नगर निगम पर 5 सवाल पूछे थे, जिसका जवाब उन्होंने आज तक नहीं दिया, अगर वे जवाब दे दें तो हम सब कहीं आकर डिबेट करने के लिए तैयार हैं।

कपिल मिश्रा के सवाल
1. जितना पैसा सैलरी के लिए तय था सारा दे दिया गया है, सैलरी का वह सारा पैसा कहां गया, जो हमने नगर निगम को दिया?
2. 300 करोड़ से ज़्यादा उनके यहां बिना खर्च हुआ पड़ा है, वो कैसे?
3. पार्किंग, टोल, Advertisement से आया पैसा कहां गया?
4. डीडीए से 1250 करोड़ क्यों नहीं ले रहे?
5. 6000 करोड़ से ज़्यादा का दिल्ली सरकार का नगर निगम पर बकाया है, जिसको दिल्ली सरकार नहीं ले रही वो पैसा कहां गया?

दरअसल, बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर के साथ खुली बहस करने की चुनौती दी थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने बहस के लिए ये शर्त रख दी।

कपिल मिश्रा ने यह भी कहा दिल्ली सरकार ने नगर निगम के सभी खातों की जांच के दिए थे, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आनी थी, लेकिन नगर निगम सहयोग नहीं कर रहे और खाते नहीं दिखा रहे, जिससे उनके खातों की जांच नहीं हो पा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, कपिल मिश्रा, पर्यटन मंत्री, Delhi Government, नगर निगमों की हड़ताल, एमसीडी, केजरीवाल सरकार, Kejriwal Government, Kapil Mishra, MCD Strike