विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

उपहार त्रासदी मामला : पीड़ित पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

उपहार त्रासदी मामला : पीड़ित पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: उपहार सिनेमा त्रासदी मामले के पीड़ित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इन लोगों ने पुनर्विचार याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए संभावना तलाशेगा। चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि क्या वो गर्मियों की छुट्टियों में सुनवाई के लिए तैयार हैं।

पीड़ितों का कहना था कि तीन जजों की बेंच ने पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई का फैसला दिया था, लेकिन अब तक ये केस सुनवाई पर नहीं आया है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल और सुशील अंसल की सजा माफ करते हुए 30-30 करोड़ का जुर्माना लगाया था। इसके खिलाफ सीबीआई और पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपहार सिनेमा त्रासदी, सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका, Uphaar Cinema, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com