
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के बर्फ खाने में परसों रात शराब के नशे में धुत दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में बावर्दी दोनों पुलिस कर्मी शराब के नशे में चालान काट रहे थे, जिस पर पब्लिक भड़क गई और फिर जमकर हंगामा शुरू हो गया. पब्लिक ने जमकर दोनो पुलिस कर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया और फिर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी भीड़ से खुद को बचाकर भागता नजर आया.
हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा, FIR में उर्दू और फारसी शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?
जबकि दूसरे पुलिस कर्मी को पब्लिक ने घेरकर उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की और मारपीट की. ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों को कल इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली. दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है. वहीं लोकल पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने पुलिस पर हमला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं