विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

दिल्ली में अब झुग्गीवासियों के लिए काम करने का वक्त है : मनोज तिवारी

दिल्ली में अब झुग्गीवासियों के लिए काम करने का वक्त है : मनोज तिवारी
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि अब शहर में झुग्गीवासियों के लिए काम करने का वक्त है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ योजना लागू करने से ही संभव होगा.

तिवारी ने यह भी कहा कि वह दिल्ली के झुग्गीवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली स्थित सूरजपुर झुग्गी बस्ती के दौरे के दौरान यह कहा. वह वहां रह रहे परिवारों की समस्या जानने गए थे.

उनके साथ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी थे. तिवारी ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत होने पर दुख प्रकट किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com