विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

दिल्ली में सीवर फिर साबित हुआ 'मौत का कुआं', तीन सफाई कर्मचारियों की मौत

लाजपत नगर में एक सीवर में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

दिल्ली में सीवर फिर साबित हुआ 'मौत का कुआं', तीन सफाई कर्मचारियों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में रविवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने के कारण तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई. ये कर्मचारी लाजपत नगर में कबीर राम मंदिर के नजदीक एक सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे. सीवर के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण बाद में तीनों बेहोश निकाले गए. उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दो पीड़ितों की पहचान जोगिंदर (32) और अन्नू (28) के रूप में की गई, तीसरे पीड़ित की तत्काल पहचान नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में हार्वेस्टिंग टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 कर्मचारियों की मौत

दिल्ली के जल मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस घटना के बाद ट्वीट किया, 'लाजपत नगर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं. मैंने घटना के बारे में जांच बिठा दी है.' उन्होंने यह भी कहा कि मृतक न तो दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी थे और न ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अधिकृत थे.

पिछले महीने भी दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक हार्वेस्टिंग टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: