पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी के गुप्ता
नई दिल्ली:
सिविल लाइंस इलाके में दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त की कार से महंगे सामान और कागजातों की चोरी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये चोरी ठक-ठक गैंग ने की है. पुलिस ने बताया कि बृजेश कुमार गुप्ता की कार से शनिवार को चोरी हुई. चोर एक आई-पैड, 30,000 रुपये और कुछ महत्वपूर्ण कागजात लेकर चंपत हो गए. संदेह है कि घटना में ठक- ठक गिरोह की संलिप्तता हो सकती है.
पुलिस उपायुक्त( उत्तरी) जतिन नरवाल ने बताया कि गुप्ता के ड्राइवर की ओर की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब गुप्ता अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहे थे और मजनू का टीला गुरुद्वारा के नजदीक उन्होंने अपना वाहन रोका. गुप्ता और उनके ड्राइवर दूसरी कार में कुछ रख रहे थे. इस दौरान कार का दरवाजा बंद नहीं था.
बाद में उन्हें अहसास हुआ कि कार से सामान गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
वर्ष 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्ता 2010 में दिल्ली पुलिस आयुक्त बने और 2012 में सेवानिवृत्त हो गए. गुप्ता की ओर से कॉल, मैसेज काकोई जवाब नहीं आया.
पुलिस उपायुक्त( उत्तरी) जतिन नरवाल ने बताया कि गुप्ता के ड्राइवर की ओर की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब गुप्ता अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहे थे और मजनू का टीला गुरुद्वारा के नजदीक उन्होंने अपना वाहन रोका. गुप्ता और उनके ड्राइवर दूसरी कार में कुछ रख रहे थे. इस दौरान कार का दरवाजा बंद नहीं था.
बाद में उन्हें अहसास हुआ कि कार से सामान गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
वर्ष 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्ता 2010 में दिल्ली पुलिस आयुक्त बने और 2012 में सेवानिवृत्त हो गए. गुप्ता की ओर से कॉल, मैसेज काकोई जवाब नहीं आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं