महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखने में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की खिंचाई की, जिसके परिणामस्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई और वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया.अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप जिस तरह से अपने पैर खींच रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आपको इसे (रिपोर्ट) स्पीकर को भेजने और विधानसभा के पटल पर चर्चा करने में तत्परता दिखानी चाहिए थी.
अदालत ने विजेंदर गुप्ता सहित भाजपा विधायकों की एक याचिका ये पोस्ट किया है. इस याचिका में आज के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि हम इस स्थिति में हैं कि चुनाव करीब हैं. अभी कोई विशेष सत्र कैसे हो सकता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं