विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

मेट्रो की केबल चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया, नशे के आदी हैं आरोपी

पहले तीन आरोपी मोहम्मद करीमुल्ला, मोहम्मद अनस और मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर 22 मीटर चुराया गया कॉपर केबल बरामद किया गया.

मेट्रो की केबल चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया, नशे के आदी हैं आरोपी

पुलिस ने मेट्रो की केबल चोरी करने वाले गैंग को दबोच लिया है. 5 पेशेवर केबल चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी आजादपुर मेट्रो, नेहरू प्लेस मेट्रो, शास्त्री पार्क मेट्रो और ओखला विहार मेट्रो थाना क्षेत्रों में हुई सात केबल चोरी की वारदातों में शामिल थे. केवल चोरी की वजह से मेट्रो सेवा ठप हो जाती है और हजारों लोग परेशान होते हैं.

दिनांक 03.02.2024 और 06.02.2025 को DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने मेट्रो ट्रैक से कॉपर केबल चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए अपराधियों की पहचान की गई. गुप्त सूचना के आधार पर JJ कॉलोनी, कालिंदी कुंज और श्रम विहार में छापेमारी की गई.

पहले तीन आरोपी मोहम्मद करीमुल्ला, मोहम्मद अनस और मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर 22 मीटर चुराया गया कॉपर केबल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो साथियों मोहम्मद आलम और सुरज सिंह के नाम बताए, जो वारदात के मास्टरमाइंड थे और फरार हो गए थे.

दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में थे, लेकिन मेट्रो पुलिस की एक विशेष टीम ने GRP और लोकल पुलिस की मदद से कोलकाता में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ में 6 मीटर कॉपर केबल और ₹5000 नकद बरामद किए गए. सभी आरोपी श्रम विहार, शाहीन बाग, दिल्ली के निवासी हैं. ये पढ़े-लिखे नहीं हैं और नशे के आदी हैं. जुनैद पहले भी 4 मामलों में शामिल रह चुका है. आलम और सुरज भी पूर्व में कई मामलों में शामिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com