विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उरी और बारामुला में आतंकी हमले का असर राजधानी दिल्ली में भी दिखने लगा है. दिल्ली में सुरक्षा बड़े पैमाने पर चाक चौबंद की जा रही है. सभी पुलिस थानों को आदेश दिया गया है कि वे अपने इलाके में हथियारबंद पुलिस कर्मियों की गश्त और बढ़ाएं.

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी बड़े मॉलों,अस्पतालों, होटलों, बस अड्डों, बड़े बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन स्थानों पर दिल्ली पुलिस,अर्धसैनिक बलों और स्वात कमांडो की तैनाती की गई है. दिल्ली की कई रामलीलाओं के अलावा लाल किले का रामलीला का आयोजन भी कड़ी सुरक्षा के दायरे में है. यहां सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

राजधानी में सभी वीआईपी की सुरक्षा का ऑडिट भी किया जा रहा है. नवरात्र के चलते मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. नवरात्र के बाद दशहरा और दीवाली का त्यौहार है, और आतंकी हमले का खतरा ज्यादा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा खतरा लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद,अल कायदा इंडिया सबकान्टिनेंट और कुछ कश्मीरी आतंकियों से है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आतंकी हमले की आशंका, कड़ी सुरक्षा, Delhi, Terror Threat, High Security, Police Alert, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com