विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

दिल्ली: बहस करना महिला को पड़ा भारी, दर्जी ने कैंची से किया हमला

महिला की पेशे से दर्जी बृजेश के साथ उसके घर पर तीखी बहस हुई क्योंकि महिला का आरोप था कि बृजेश ने उसकी एक बहन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

दिल्ली: बहस करना महिला को पड़ा भारी, दर्जी ने कैंची से किया हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

एक दर्जी को 30 वर्षीय एक महिला पर कैंची से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों के बीच तीखी बहस के बाद यह घटना हुई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना सोमवार को बाहरी दिल्ली के नांगलोई में हुई. दरअसल महिला की पेशे से दर्जी बृजेश के साथ उसके घर पर तीखी बहस हुई क्योंकि महिला का आरोप था कि बृजेश ने उसकी एक बहन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

H-1B वीजा की सीमा तय करने पर विचार कर रहा US: रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद बृजेश ने महिला पर कैंची से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई. महिला को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आरोपी और उसके दो सहयोगियों अरविंद और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है . (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: