विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगी 23 झांकियां, दिल्‍ली को भी 6 साल बाद मौका

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगी 23 झांकियां, दिल्‍ली को भी 6 साल बाद मौका
17 राज्‍यों के अलावा 6 मंत्रालयों और विभागों की झांकियां भी दिखेंगी
नई दिल्‍ली: 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर होने वाले परेड में इस बार 23 झांकियां होंगी. इनमें से 17 राज्यों की और छह मंत्रालय और विभाग की होंगी. अगर आपको गोवा की शानदार संगीत विरासत को देखना है तो 26 जनवरी को दिल्ली चले आइए. गोवा ही नही देश भर की संस्कृति की झांकी राजपथ पर देखने को मिलेगी. अरुणाचल प्रदेश का यॉक नृत्य हो, गुजरात के कच्छ की झलक या फिर गुलमर्ग की बर्फ से ढकी वादियां. गणतंत्र दिवस पर सबकुछ एक जगह दिखेगा.
 
republic day celebrations 650

गणतंत्र दिवस के मौके पर करीब 17 राज्यों की संस्कृति की रंगारंग छटा नजर आएगी. चाहे सबके लिए घर हो या फिर जीएसटी की जरुरत. छह मंत्रालय और सरकारी विभाग भी अपने कामकाज की झांकी पेश करेंगे. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता धनंजय मोहंती ने कहा, 'सरकार की दो महत्वपूर्ण योजना है. जीएसटी और सबके लिए घर. झांकी के जरिए सरकार की योजनाओं को रखा गया है और साथ में देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है, ऐसा लगेगा कि मानो पूरे हिंदुस्तान की संस्कृति राजपथ पर आ गई हो. लोक निमार्ण विभाग हरित भारत और स्वच्छ भारत दिखाएगा तो कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय हुनरमंद भारत, बदलते भारत की तस्वीर पेश करेगा.
 
republic day celebrations 650

6 साल बाद राजपथ पर दिल्ली को मौका मिल रहा है. दिल्ली सरकार स्कूली शिक्षा में अपनी पहल को देश के सामने रखने जा रही है. हरियाणा सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के मुद्दे पर अपनी प्रगति दिखाएगी और लक्षद्वीप करेगा सैलानियों का स्वागत. वहीं महाराष्ट्र झांकी में बाल गंगाधर तिलक की 160वी जंयति की याद दिलाएगा तो पंजाब अपनी झांकी में शादी से पहले रात को मनाए जाने वाले जश्न से रूबरू कराएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस परेड, राज्‍यों की झांकियां, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, 68वां गणतंत्र दिवस समारोह, Republic Day Parade, Tableaux Of States, Beti Bachao Beti Padhao, Skill India, 68th Republic Day Celebrations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com