विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

चोरी के 9 साल पुराने मामले में 'विवादास्पद' स्वामी ओम गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पिछले साल साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था.

चोरी के 9 साल पुराने मामले में 'विवादास्पद' स्वामी ओम गिरफ्तार
स्वामी ओम की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी ओम को उनके भाई द्वारा दर्ज कराए गए एक मामले में गिरफ्तार किया गया. उनके भाई ने उन पर 9 साल पहले उसकी दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसार पिछले साल साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था.

यह भी पढ़ें : फिर पिटे विवादित स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि

VIDEO:  'बिग बॉस' के लिए क्या नया है सलमान के पिटारे में...



छोटे भाई ने की थी शिकायत
नवंबर, 2008 को स्वामी ओम के छोटे भाई प्रमोद झा की शिकायत पर लोदी कॉलोनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. प्रमोद ने उनपर लोधी कॉलोनी में तीन लोगों के साथ मिलकर साइकिल की दुकान का ताला तोड़ने तथा 11 साइकिलें एवं महंगे कल पुर्जे, मकान का बिक्री दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को चुराने का आरोप लगाया था. स्वामी ओम बिग बॉस में प्रतिस्पर्धी रह चुके हैं. 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com