यूपी में बीजेपी की विदाई तय है, 14 तक देखिएगा क्या होता है? : NDTV से ओमप्रकाश राजभर

राजभर ने कहा कि, '14 तारीख तक आप देखिएगा कि कितने लोग राज्यपाल के पास इस्तीफा देने के लिए जाते हैं. उसके बाद 20 तारीख तक डेढ़ दर्जन मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे."

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बीजेपी में मचे कोहराम पर विपक्षी दलों को निशाना साधने का मौका मिल गया है. योगी कैबिनेट से दो दिनों से दिए जा रहे इस्तीफों पर NDTV से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि,'दो महीने पहले ही मैंने बता दिया था कि करीब डेढ़ दर्जन मंत्री बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी का दामन थामेंगे. मैं दो महीने से बता रहा हूं. इसको लेकर सारी चीजें तय हो चुकी हैं."

राजभर ने कहा कि, '14 तारीख तक आप देखिएगा कि कितने लोग राज्यपाल के पास इस्तीफा देने के लिए जाते हैं. उसके बाद 20 तारीख तक डेढ़ दर्जन मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे." उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, 'वो किस पार्टी से जुड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने 14 तारीख तय किया है. उनकी कोशिश है कि वो अकेले नहीं, कई लोगों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे.'

वहीं, टिकटों के बंटवारे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'टिकट बंटवारे को लेकर बहुत ज्यादा कोई मामला नहीं है. उत्तर प्रदेश में और पार्टी में मामला समाज को लेकर लड़ाई का है. स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े नेता हैं. समाज में उनकी एक अच्छी पहचान और पकड़ है, वो जिधर खड़े हो जाते हैं, उनका समाज उधर खड़ा हो जाता है. बीजेपी को उनकी जरूरत महसूस हुई. वो खड़े हुए और उनके साथ उनका समाज खड़ा हो गया. लेकिन जबसे योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिए हैं, तब से लखनऊ में विभिन्न जनपदों से उनके समर्थक मिल रहे हैं और उन्हें सुझाव दे रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने NDTV से आगे कहा कि, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है. संगठन धरातल पर नहीं है. वहीं बसपा को जनता नोटिस में नहीं ली है. बीजेपी की विदाई करना तय है, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि रास्ता किस ओर है?'