प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली में ऑड ईवन का दूसरा चरण जारी है। इस बीच प्राइवेट टैक्सी सर्विस प्रदाता कंपनी ओला और उबर ने सर्ज प्राइसिंग (किराए बढ़ाने) की कोशिश की जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा रुख अपनाया। ट्वीट करके केजरीवाल ने कहा कि ऑड ईवन के 15 दिनों के लिए लाए जा रहे सर्ज प्राइसिंग पर बैन को परमानेंट कर दिया जाएगा। इस बारे में सरकार ने बाद में घोषणा भी कर दी।
दिल्ली में ऑड ईवन 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चलाए जा रहे इस परिवहन फॉर्म्युले में कारों को ऑड ईवन नियम के तहत चलने की इजाजत होती है। दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज पांचवां दिन है। इस नियम के दायरे से बाहर आने वाली गाड़ियों को छोड़ दें तो आज सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियों को ही सड़कों पर उतरने की इजाज़त होगी, लेकिन आज सबकी नज़र ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस पर है।
ज्यादा किराया वसूलें तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन
दिल्ली सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर : 01142400400 जारी किया गया है। ज्यादा किराया वसूलने पर इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अधिक किराया वसूलने के चलते दिल्ली सरकार ने उबर और ओला की 18 टैक्सियों को जब्त कर लिया है।
ऐप आधारित टैक्सियों को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चेतावनी पहले ही दे दी थी जिसके बाद ओला ने अस्थायी तौर पर सर्ज प्राइसिंग हटा ली है जबकि उबर का कहना है कि वह सरकार के रवैये से हैरान है
Yes. We will do it https://t.co/0BHJISqdse
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2016
दिल्ली में ऑड ईवन 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चलाए जा रहे इस परिवहन फॉर्म्युले में कारों को ऑड ईवन नियम के तहत चलने की इजाजत होती है। दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज पांचवां दिन है। इस नियम के दायरे से बाहर आने वाली गाड़ियों को छोड़ दें तो आज सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियों को ही सड़कों पर उतरने की इजाज़त होगी, लेकिन आज सबकी नज़र ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस पर है।
ज्यादा किराया वसूलें तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन
दिल्ली सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर : 01142400400 जारी किया गया है। ज्यादा किराया वसूलने पर इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अधिक किराया वसूलने के चलते दिल्ली सरकार ने उबर और ओला की 18 टैक्सियों को जब्त कर लिया है।
ऐप आधारित टैक्सियों को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चेतावनी पहले ही दे दी थी जिसके बाद ओला ने अस्थायी तौर पर सर्ज प्राइसिंग हटा ली है जबकि उबर का कहना है कि वह सरकार के रवैये से हैरान है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं