दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में संसद के पास शनिवार को स्पोर्ट्स कार से स्टंट करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी चला रहा शख्स बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु के भाई रूद्र सेन सिंधु का बेटा सर्वेश सिंधु था. गाड़ी पुलिस को कापसहेड़ा के सिंधु फॉर्महाउस से मिली है. पहले इस गाड़ी को ऑडी बताया जा रहा था लेकिन दरअसल ये गाड़ी निशान जीटी की स्पोर्ट्स कार है. इस कार की क़ीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है.
फैक्टरी में आग की वजह से जान गंवाने वाली महिला उस दिन काम पर नहीं जाना चाहती थी, बेटे ने बताई वजह
सर्वेश को स्पोर्ट्स कार का शौक है और उस रात विजय चौक पर खाली एरिया देख उसने वहां स्टंट करना शुरू कर दिया था. विजय चौक पर तेजी से चक्कर काटती इस कार का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरु की थी.
पुलिस ने सर्वेश पर ख़तरनाक ड्राइविंग करने का चलान किया है लेकिन, आरोप है कि बीजेपी नेता के परिवार से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने हल्की कार्रवाई की है.
वीडियो: संसद मार्ग पर स्टंट करने वाला शख्स निकला बीजेपी नेता का भतीजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं