दिल्ली पुलिस ने ऐसे झपटमार को गिरफ्तार किया जो तीन गर्लफ्रेंड का खर्च निकालने के लिए करता था यह काम.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दिल्ली पुलिस  ने 21 साल के एक ऐसे लड़के को गिरफ्तार किया,  जो पेशे से तो डांसर है मगर काम झपटमारी का करता है. पूछताछ में उसने बताया कि तीन गर्लफ्रेंड्स को मौजमस्ती कराने के लिए वह  पार्टटाइम झपटमारी करता था. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहन गिल उर्फ सनी है. रफ्तार बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी ने उसे तब पकड़ा,  जब वह गोविंदपुरी इलाके में एक ऑटो ड्राइवर का मोबाइल और पर्स छीनकर भाग रहा था. आरोपी झपटमारी और चोरी के आरोप में 1 साल में 4 बार गिरफ्तार हो चुका है. फिर भी उसने झपटमारी का काम नहीं छोड़ा.
 
वीडियो- कैमरे में कैद : बैग छीन कर भाग रहे बदमाश से भिड़ गई महिला टीचर
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                पुलिस के मुताबिक रोहन की गिरफ्तारी से झपटमारी से जुड़े 12 मामले सॉल्व हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी आगरा से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के गोविंदपुरी आ गया और यहां कालका जी इलाके में उसने एक साल एक डांस अकादमी में डांस सीखा. इसके बाद वह एक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर बड़ी शादियों और पार्टियों में डांस करने लगा.लेकिन वहां उसे नशे की लत भी लग गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड्स हैं उन्हें मौजमस्ती कराने के लिए जब पैसों की जरूरत पड़ती तो वो पार्टटाइम चोरी और झपटमारी भी करने लगता.गर्लफ्रेंड्स को इम्प्रेस करने के लिए उसके सामने डांस,अपनी तीन गर्लफ्रेंड्स को मौज मस्ती कराने के लिए की 12 से ज्यादा चोरी और झपटमारी,देखिए प्रोफेशनल डांसर से अपराधी बने रोहन गिल उर्फ सनी का डांस pic.twitter.com/53VXl3O3zR
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) November 15, 2018
वीडियो- कैमरे में कैद : बैग छीन कर भाग रहे बदमाश से भिड़ गई महिला टीचर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं