विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

स्मृति ईरानी ने राहुल पर गुजरात के लोगों का अपमान करने का लगाया आरोप, बोलीं- चुनाव में होगी ‘ऐतिहासिक हार’

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ‘ऐतिहासिक हार’ का समाना करना पड़ेगा.

स्मृति ईरानी ने राहुल पर गुजरात के लोगों का अपमान करने का लगाया आरोप, बोलीं- चुनाव में होगी ‘ऐतिहासिक हार’
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ‘ऐतिहासिक हार’ का समाना करना पड़ेगा. राहुल द्वारा एक जनसभा में गुजरात में भाजपा के विकास मॉडल का मजाक उड़ाये जाने के बाद ईरान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: देश में मानव निर्मित फाइबर क्षेत्र अच्छी खबर का इंतजार कर सकता है : स्मृति ईरानी

केन्द्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘गांधी की टिप्पणी इस बात की पुष्टि करती है कि वह ना केवल विकास विरोधी हैं बल्कि विकास और सशक्त भारत के विचार का भी मजाक उड़ा रहे हैं।’’ 

VIDEO: राहुल गांधी के भाषण पर स्मृति ईरानी का पलटवार
उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि राहुल और उनकी पार्टी ‘विकास’ के लिए वोट बैंक की राजनीति को तवज्जो देती है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: