विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई

दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 62-वर्षीय आरोपी की पुलिस हिरासत शनिवार को तीन दिन बढ़ा दी, जिसे यहां कथित तौर पर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने और मध्य एशियाई देशों से महिलाओं की तस्करी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट गौरव गुप्ता ने पी. नाथ सान्याल की हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी। पुलिस ने मामले की आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। सान्याल के खिलाफ गत बुधवार को सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। उसे पहले तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जिसकी अवधि शनिवार को समाप्त हो रही थी।

पुलिस ने सान्याल की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उसे और समय की जरूरत है क्योंकि मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस के अनुसार सन्याल को तब गिरफ्तार किया गया था, जब उसके आवास पर आयकर अधिकारियों की ओर से मारे गए छापे में इस अवैध गतिविधि में उसकी संलिप्तता का संकेत करने वाले दस्तावेज मिले थे। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उन दो सांसदों को क्लीन चिट दे दी, जिनके नाम का जिक्र जांच के दौरान आए थे।

पुलिस ने तस्वीरें एवं अन्य सामग्री बरामद की हैं, जिसमें सान्याल के कथित सहयोगी कर्नल (रिटायर्ड) अजय अहलावत को दो भारतीय क्रिकेटरों के साथ दिखाया गया हैं। डीसीपी दक्षिण ने कहा कि अहलावत को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मामला तब प्रकाश में आया जब सफतरजंग एन्क्लेव और वसंत कुंज तथा लखनऊ स्थित सान्याल के आवासों पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे। सफदरजंग एन्क्लेव स्थित उसके आवास से वाट्सऐप संदेश और एसएमएस के रूप में दस्तावेजी सबूत जब्त किए गए। आयकर अधिकारियों ने सफदरजंग एन्क्लेव स्थित उसके आवास से 23 वर्षीय रूसी लड़की को बचाया था। लड़की के एसएमएस और वाट्सऐप डेटा से संकेत मिला कि उसे वहां उसकी मर्जी के खिलाफ रखा गया था। आरोपी ने उसका पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेज कथित तौर पर रख लिया था।

आरोपी के आवास पर आयकर के छापे में कई विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट की प्रतियों के साथ ही मध्य एशियाई देशों की 10 से अधिक महिलाओं के फोन नम्बर मिले। आरोपी सान्याल और उसके सहयोगियों के बीच संदेशों के अदान प्रदान से विदेशी महिलाओं से जुड़े वित्तीय लेनदेन का खुलासा हुआ है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेक्स रैकेट, दिल्ली, पीएन सान्याल, दिल्ली पुलिस, Sex Racket, Delhi, PN Sanyal, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com