विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2020

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया अगले मुश्किल दिनों के लिए कितनी तैयार है दिल्ली?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्टेडियम बैंक्वेट हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्कूलों में हॉल में तैयारी कर रहे हैं. और जल्द ही इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया अगले मुश्किल दिनों के लिए कितनी तैयार है दिल्ली?
अगर टेस्टिंग बढ़ाना है तो ICMR से कहिए गाइडलाइंस बदलें: सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ते मामलों और तैयारियों पर बात करते हुए बताया कि दिल्ली में कुल 36,824 केस हैं, जिनमें से 2137 नए हैं. 1214 की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में 22,212 एक्टिव केस हैं जिनमें से लगभग 5700 लोग हॉस्पिटल में हैं और 345 ICU में हैं. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के अनुरुप बेडो के इंतजाम के बारे में बताते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हम एक्सपर्ट प्रोजेक्शन के हिसाब से चल रहे हैं. फिलहाल हमारा टारगेट 30 जून की प्रोजेक्शन की तैयारी का है. जिसे 20 जून तक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक की स्थिति की तैयारी हम 30 जून तक कर लेंगे. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्टेडियम बैंक्वेट हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्कूलों में हॉल में तैयारी कर रहे हैं. और जल्द ही इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की जाएगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर मैक्स अस्पताल की रेट लिस्ट वायरल हो रही है. प्राइवेट अस्पतालों की रेट लिस्ट तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों से रेट मंगाए गए हैं, लगभग सभी अस्पतालों ने हमें अपनी रेट लिस्ट भेज दी है. अभी उसका अध्ययन करेंगे.  

पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना एक फैलने वाली बीमारी है, जहां आज मामले कम हैं कल वहां भी आने शुरू हो जाएंगे. एक वक्त था अमेरिका और इटली में तेजी से मामले बढ़ रहे थे उस वक्त हिंदुस्तान में मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे थे. दिल्ली अभी मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रहा है. ये बीमारी तेजी से फैलती है. उन्होंने बताया कि मामलों के दोगुने होने की गति 13 से 14 दिन चल रही है. 37 हजार मामले आने में 3 से 4 महीनों का वक्त लगा, अगले 13-14 दिन में दिल्ली में इतने मामले आने की संभावना है. 

दिल्ली में रिकवरी रेट कम होने के सवाल पर उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि 100 में से 97-98 लोग इस वायरस से ठीक हो जा रहे हैं. MCD के पास डेथ सर्टिफिकेट के सबूत होने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि MCD एक तरफ कह रही है कि जनवरी-फरवरी और मार्च अप्रैल हर महीने पिछले साल के मुकाबले में मौत कम हुई है. दूसरी तरफ सर्टिफिकेट दिखा रहे हैं. आपको दिखाने के बजाय हमारे पास भेज देते तो ज़्यादा अच्छा रहता. जो भी डेथ है अस्पताल थोड़ा लेट भेजते हैं लेकिन हर डेथ रिपोर्ट होगी. उत्तर प्रदेश में दिल्ली के मुकाबले कम मामलों पर आप नेता ने कहा कि हमारी और उत्तर प्रदेश की टेस्टिंग में 10 गुना का फर्क है. जहां 10 गुना कम टेस्टिंग होगी वहां मामले भी कम होंगे. 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली को फटकार लगाए जाने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. पहले दिन कंपलेंट दी जाती है उसको जजमेंट की तरह नहीं ले सकते हैं. पिछले दिनों LNJP अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, उस पर सत्येंद्र जैन का कहना है कि कुछ मोटिवेटेड लोग जानबूझकर वीडियो बना रहे हैं. उस दिन की वीडियो एक संविदा कर्मचारी ने बनाई थी जिसे निष्कासित किया जा चुका है. 

डेथ ऑडिट कमेटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी राज्यो में कमेटी बनी हैं, कहीं तो डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी बनी हैं और कमेटी का काम है डेथ को रिपोर्ट करना. भेजने वाले देरी कर सकते हैं लेकिन जिस दिन रिपोर्ट आती है उसी दिन जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीज़ों के लिए अलग-अलग वॉर्ड में अलग-अलग प्रोटोकॉल  होते हैं. सभी वार्ड में नर्स, डॉक्टर्स पोस्टेड होते हैं उनको अपने वार्ड का ध्यान रखना होता है. LNJP अस्पताल में 4 बार भोजन दिया जाता है, उसके अलावा फल और वाटर बॉटल का इंतजाम किया जाता है. 

दिल्ली में कम हुई टेस्टिंग पर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी. इस सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर टेस्टिंग बढ़ाना है तो ICMR की गाइड लाइंस बदलनी होगी. हम ICMR की गाइड लाइन का उलंघन नही कर सकते हैं. ICMR की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं. उन्होंने कहा कि अगर ओपन टेस्ट की व्यवस्था की जाती है तो एक मुद्दा यह भी होगा कि बीमार लोग कम टेस्ट करवा पाएंगे और हो सकता है एक दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं, ऐसे में आपका नंबर 1 महीने बाद ही आएगा. 

Video: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com