डॉक्टरों के साथ तीमारदारों की मारपीट नई नहीं है. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर्स जहां अधिक से अधिक सिक्योरिटी गार्ड बहाल करने की मांग करते रहते हैं, वहीं सफदरजंग अस्पताल ने 1 सितंबर से 240 सिक्योरिटी गार्ड की अचानक छुट्टी कर दी. सफदरजंग रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने प्रशासन को चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर अगर इन 240 गार्ड को काम पर बहाल नहीं किया गया, तो रेजिडेंट्स काम करना बंद कर देंगे.
ये मामला तूल इसलिए भी पकड़ता जा रहा है क्योंकि गुरुवार रात जब वार्ड 11 में एडमिट एक मरीज़ के रिशेदार ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की कोशिश की तो बीच बचाव करने आये सिक्योरिटी गार्ड अनूप सिंह की ही तीमारदारों ने जमकर धुलाई कर दी. एमएलसी के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं