दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार अगले दो साल के अंदर सभी अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क, पेयजल और जलनिकास की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी. केजरीवाल ने नजफगढ़ इलाके की 40 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे इन इलाकों में विकास के काम कराएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की सभी 1639 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए छह महीने पहले एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे अभी स्वीकृति प्रदान नहीं की. उन्होंने कहा, 'अगले एक-डेढ़ या दो साल के भीतर सरकार इन कालोनियों में सड़क, पेयजल और जलनिकास की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी.'
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप की जीत में अनधिकृत कॉलोनियों के मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आप का बड़ा वोटबैंक माना जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की सभी 1639 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए छह महीने पहले एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे अभी स्वीकृति प्रदान नहीं की. उन्होंने कहा, 'अगले एक-डेढ़ या दो साल के भीतर सरकार इन कालोनियों में सड़क, पेयजल और जलनिकास की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी.'
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप की जीत में अनधिकृत कॉलोनियों के मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आप का बड़ा वोटबैंक माना जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं