विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, अब किसी भी राशन दुकान से खरीदारी कर सकते हैं राशन कार्ड धारक

खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर सभी 2254 राशन दुकानों में पीओएस उपकरण के माध्यम से राशन वितरण की शुरुआत की.

दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, अब किसी भी राशन दुकान से खरीदारी कर सकते हैं राशन कार्ड धारक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने नए साल के पहले दिन सोमवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी योजना की घोषणा की, जिसके बाद यहां राशन कार्ड धारकों के पास शहर की किसी भी राशन दुकान से सामान खरीदने का विकल्प होगा. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर सभी 2254 राशन दुकानों में पीओएस उपकरण के माध्यम से राशन वितरण की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित के इलाज का ख़र्च सरकार देगी

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि प्रायोगिक परिचालन के बाद सरकार फरवरी से इस योजना को पूरी तरह लागू करने पर विचार कर सकती है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने '40 योजनाओं की होम डिलिवरी' को लेकर बनाया यह प्लान

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि विभाग ने राशन पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर दी है, जिसके तहत राशन कार्ड धारक 2254 राशन दुकानों में से किसी से भी राशन खरीद सकते हैं और ये दुकानें पूरी तरह पीओएस उपकरण का इस्तेमाल करेंगी.

VIDEO : दिल्ली में सीलिंग से राहत नहीं
हुसैन ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का बायोमेट्रिक डाटा आधिकारिक रिकॉर्ड से मिलना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com