प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने संसद हमलों के दोषी अफजल गुरू के समर्थन में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर की गई नारेबाजी के सिलसिले में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अली जावेद से पूछताछ जारी रखी। इस सिलसिले में विश्वविद्यालय के पूर्व प्रध्यापक एवं संसद हमलों के आरोपी एसएआर गिलानी के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया है। गिलानी को बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य जावेद ने कार्यक्रम के लिए इसका परिसर बुक कराया था। उससे लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद लोगों से यथाशीघ्र जांच में शामिल होने को कहा जाएगा।
मंच पर मौजूद लोगों में गिलानी, जावेद और दिल्ली विश्वविद्यालय के दो अन्य प्राध्यापक..निर्मलांगशु मुखर्जी एवं तृप्ता वाही शामिल थे।
दिल्ली पुलिस ने कल बताया था कि उन्होंने गिलानी और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह, आपराधिक साजिश और गैर कानूनी रूप से जमा होने का मामला दर्ज किया है। यह मामला उस कार्यक्रम के सिलसिले में दर्ज किया गया, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब स्थित हॉल की बुकिंग गिलानी के ईमेल पते से की गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य जावेद ने कार्यक्रम के लिए इसका परिसर बुक कराया था। उससे लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद लोगों से यथाशीघ्र जांच में शामिल होने को कहा जाएगा।
मंच पर मौजूद लोगों में गिलानी, जावेद और दिल्ली विश्वविद्यालय के दो अन्य प्राध्यापक..निर्मलांगशु मुखर्जी एवं तृप्ता वाही शामिल थे।
दिल्ली पुलिस ने कल बताया था कि उन्होंने गिलानी और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह, आपराधिक साजिश और गैर कानूनी रूप से जमा होने का मामला दर्ज किया है। यह मामला उस कार्यक्रम के सिलसिले में दर्ज किया गया, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब स्थित हॉल की बुकिंग गिलानी के ईमेल पते से की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्राध्यापक अली जावेद, देशद्रोह का केस, Delhi Police, Press Club Of India, Professor Javed Ali, Sedition Case