दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले की पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. पुलिस के मुताबिक, शातिर चोर दिन में कूड़ा बिनने या कबाड़ी का वेश धारण कर मकानों की रेकी करता था और उसके बाद मौका मिलते ही घर में घुसकर कीमती सामान चुराकर गायब हो जाता था. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से दिल्ली पुलिस की Hawk Eye टीम ने दबोचा. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में शनिवार (11 दिसंबर) को एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोर ने घर से सोने के आभूषण और चांदी के बर्तन, 20 हजार रुपए और काफी अन्य कीमती सामान पार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बाहरी उत्तरी जिला की hawk eye टीम ने लगातार CCTV फुटेज की जांच की और एक शख्स तक पहुंची. जिसका नाम अली हसन मालूम चला है.
READ ALSO: 2 करोड़ रुपयों की हुई चोरी, मालिक को लौटाए 50 लाख कम : पैसों के घालमेल में थाना प्रभारी सस्पेंड
पुलिस ने अली हसन से गहन पूछताछ की तो मालूम चला कि यही शख्स दिन में कबाड़ी का काम करता और घरों की रेकी कर बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए शख्स से पता चला कि वह उन घरों को निशाना बनाता था, जो दिन में बंद रहते. वे लोग सुबह काम पर निकल जाते थे. जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसकी मकान मालकिन बैंक में जॉब करती हैं और वह सुबह जल्दी घर से निकल जाती थीं.
READ ALSO: UPSC की तैयारी करने वाला युवक तनिष्क शोरूम से अंगूठी चुराकर भागा, पीछा कर पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने अली हसन से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अली हसन पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है.
वीडियो: दिल्ली में तनिष्क के शोरूम में चोरी करके भाग रहा शख्स गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं