विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे नमाज पढ़ कर लौट रहे लोग, वरना रौंद देती तेज रफ्तार कार

घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में  गाड़ी का नंबर आ गया है और इसी के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में टला बड़ा हादसा,  बाल-बाल बचे नमाज पढ़ कर लौट रहे लोग, वरना रौंद देती तेज रफ्तार कार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

लक्ष्मी नगर के पास जगतपुरी इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां रैश ड्राइविंग करते हुए कार सवार ने रोड किनारे लगी दो रेड़ियों में टक्कर मार दी. इसी वक्त वहां कई लोग ईद की नमाज खत्म कर लौट रहे थे. गनीमत है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहींं हुआ लेकिन लोगों में इस घटना के खिलाफ गुस्सा है. कुछ लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक वहां से गाड़ी समेत फरार होने में कामयाब रहा. वहीं नमाज पढ़ने आए  करीब 40 से 50 लोग इस घटना की शिकायत को लेकर जगतपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गए. पुलिस का कहना है अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 

पुलिस ने कहा कि लोगों की शिकायत दर्ज कर ली गई है.  घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में  गाड़ी का नंबर आ गया है और इसी के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ जगतपुरी इलाके में लोगों ने इसी घटना के आक्रोश में जाम लगा दिया. पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है. यहां लोगों ने एक बस और एक क्रेन में  भी तोड़फोड़ की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: