दिल्ली पुलिस के 54 वर्षीय एक असिटेंट सबइंस्पेक्टर की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही इस संक्रमण से दिल्ली पुलिस में मौत का यह तीसरा मामला है. जानकारी के अनुसार संबंधित ASI विक्रम सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे. 28 मई को उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वह अस्पताल में एडमिट थे. इससे पहले कल ASI शशिमणि पांडेय की मौत हुई थी, वहीं कॉन्सेटबल अमित की मौत भी इसी वायरस के कारण हुई थी.
वहीं दिल्ली पुलिस ने दो दिनों के भीतर दो पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जाहिर किया है. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर लिखा कि हम अपने परिवार के दो सदस्यों ASI विक्रम और ASI शेष मणि पांडे को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने COVID के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया.
We pay homage to two members of our family, ASI Vikram and ASI Shesh Mani Pandey, who made the greatest sacrifice in this fight against COVID.#CoronaWarriors pic.twitter.com/fqk6KUivsg
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) May 31, 2020
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1163 नये मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 416 तक पहुंच गया है.
Video: गौतम गंभीर के पिता की कार चोरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं